उत्तर प्रदेश

आगरा पुलिस कमिश्नरेट को मिला नया पुलिस आयुक्त, आईपीएस दीपक कुमार ने संभाली कमान

“सेवा, सुरक्षा और संवेदना” के संकल्प के साथ पदभार ग्रहण

आगरा।  आईपीएस दीपक कुमार ने पुलिस कमिश्नरेट आगरा के नव नियुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने “सेवा, सुरक्षा और संवेदना” को अपनी कार्यशैली का मूल मंत्र बताते हुए कमिश्नरेट की कमान संभाली।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक औपचारिक गोष्ठी का आयोजन भी किया, जिसमें उन्होंने आगरा की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील और जनोन्मुखी बनाने पर बल दिया।

आईपीएस दीपक कुमार ने कहा कि पुलिसिंग में जनविश्वास सबसे महत्वपूर्ण है, और उनकी प्राथमिकता होगी कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिले।