पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, समय पर हुई कार्रवाई
लखनऊ, दुबई से काठमांडू जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बुधवार सुबह ईंधन संकट के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट एफजेड 1133 में जैसे ही पायलट को ईंधन स्तर गिरने की चेतावनी मिली, उन्होंने बिना देर किए लखनऊ एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
करीब 9:40 बजे फ्लाइट को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इस दौरान विमान में सवार 157 यात्रियों की सांसें थमी रहीं, लेकिन पायलट की सतर्कता और ग्राउंड स्टाफ के सहयोग से सभी को सुरक्षित रखा गया। ईंधन भरने के बाद विमान को 10:30 बजे काठमांडू के लिए रवाना किया गया।
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, उड़ान के दौरान ईंधन की कमी एक गंभीर तकनीकी आपात स्थिति मानी जाती है। ऐसे में पायलट को बेहद सूझबूझ और तत्परता से निर्णय लेने होते हैं, जिसमें वैकल्पिक एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग सर्वोच्च प्राथमिकता होती है।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुष्टि की कि यात्रियों और क्रू को कोई नुकसान नहीं हुआ, और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।