पंजाबहरियाणा

हरियाणा-पंजाब की अनोखी जोड़ी बनी चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर छाया प्यार भरा रिश्ता

अंबाला/रोपड़ – प्यार जब दिल से होता है, तो न कद मायने रखता है और न ही दूरी। ऐसा ही एक खूबसूरत उदाहरण देखने को मिला हरियाणा के अंबाला और पंजाब के रोपड़ से, जहां 3.8 फुट लंबे नितिन वर्मा और 3.6 फुट की आरुषि ने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। इस छोटे कद की जोड़ी का बड़ा प्यार अब लोगों के दिलों को छू रहा है।

25 वर्षीय नितिन अंबाला छावनी के मतीदास नगर के निवासी हैं, जबकि आरुषि पंजाब के रोपड़ से ताल्लुक रखती हैं। दोनों की मुलाकात हाल ही में हुई और कुछ ही हफ्तों में रिश्ते ने शादी का रूप ले लिया। 6 अप्रैल को दोनों ने सादगी से शादी की, और फिर 13 अप्रैल को अंबाला की एक धर्मशाला में रिसेप्शन रखा गया।

इस रिसेप्शन में नितिन और आरुषि ने जमकर डांस किया और मेहमानों का दिल जीत लिया। उनकी केमिस्ट्री और मुस्कान देखकर हर कोई यही कहता नजर आया – “सच में, ये जोड़ी ऊपरवाले ने बनाई है।”

सोशल मीडिया पर रिसेप्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग इस जोड़े को दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस कहानी ने साबित कर दिया है कि सच्चा प्यार किसी सीमा को नहीं मानता – ना ऊंचाई की, ना राज्य की।