उत्तर प्रदेशखेल

शिवानी दीक्षित ने इंटर-यूनिवर्सिटी Pencak Silat चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की छात्रा ने बेंगलुरु में रचा कीर्तिमान

आगरा, 16 अप्रैल। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की छलेसर कैंपस की छात्रा शिवानी दीक्षित ने बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी Pencak Silat चैंपियनशिप 2024-25 में -50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय और आगरा जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर की यूनिवर्सिटीज़ के खिलाड़ी शामिल हुए थे। कठिन मुकाबलों के बीच शिवानी ने अनुशासन, तकनीक और आत्मबल के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

शिवानी की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन, उनके प्रशिक्षकों और साथी छात्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ऐसे छात्र देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे।

(चित्र में: स्वर्ण पदक विजेता शिवानी दीक्षित)