अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक-सह-मुख्य) परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं के लिए मुफ्त कोचिंग (हॉस्टल सुविधा सहित) देने की घोषणा की है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2024 निर्धारित की गई है। जिन अभ्यर्थियों को आवेदन संपादन की आवश्यकता होगी, उनके लिए पोर्टल 21 और 22 जून को दोबारा खोला जाएगा।
प्रवेश परीक्षा 29 जून 2024 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें दो पेपर होंगे –
पेपर-I: जनरल स्टडीज़ (प्रObjective प्रकार) – सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
पेपर-II: निबंध लेखन – दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक
परीक्षा हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू तीनों भाषाओं में दी जा सकती है। परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा और ऑनलाइन साक्षात्कार 29 जुलाई से 12 अगस्त 2024 के बीच संपन्न होंगे। अंतिम चयन सूची 14 अगस्त को जारी की जाएगी।
प्रवेश की अंतिम तिथि 19 अगस्त रखी गई है। प्रतीक्षा सूची से नामांकन 28 अगस्त को किया जाएगा, और कक्षाओं का आरंभ 30 अगस्त 2024 से होगा।
परीक्षा केंद्र देश के दस प्रमुख शहरों — दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल) — में बनाए गए हैं।

यह योजना सिविल सेवा में भाग लेने की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए एक अनमोल अवसर है।