लखनऊ/चेन्नई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता और तमिलनाडु में राजनीतिक पहचान बना चुके थलापति विजय के खिलाफ फतवा जारी किया है। इस फतवे में उन्होंने विजय को “मुस्लिम विरोधी” करार देते हुए मुसलमानों से उनसे दूरी बनाए रखने की अपील की है।
फतवे के अनुसार, मौलाना का कहना है कि विजय की सोच और पृष्ठभूमि इस्लाम विरोधी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इफ्तार जैसे पाक मौके पर शराब पीने वालों और जुए से जुड़े लोगों को बुलाया जाना नाजायज और गुनाह है। ऐसे आयोजनों में शामिल होकर समाज को गलत संदेश दिया जा रहा है।
मौलाना रजवी ने तमिलनाडु के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे विजय पर भरोसा न करें और उन्हें अपने धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों में आमंत्रित न करें।
फिलहाल, विजय की ओर से इस फतवे या आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि थलापति विजय ने हाल ही में तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की है और वह आगामी विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।