
आगरा,– प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार और महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
रामनाथ सिकरवार ने कहा, “यह कार्रवाई कानून का मुखौटा पहने राज्य प्रायोजित अपराध है। सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।” वहीं, अमित सिंह ने चार्जशीट को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि, “यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसमें कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई। फिर भी चार्जशीट दाखिल करना साजिश का हिस्सा है।”
प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेता शामिल रहे जिनमें अश्वनी जैन, जलाल उद्दीन, दीपक शर्मा, सतीश सिकरवार, लता कुमारी, ताहिर हुसैन, बशीर रॉकी, विकास भारती, अश्वनी बिट्टू, अभय सिंह आदि प्रमुख रहे।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह न्यायिक प्रक्रिया का डटकर सामना करेंगे और किसी भी तरह की डराने-धमकाने की रणनीति से पीछे नहीं हटेंगे।