मथुरा/आगरा। बी.एस.ए. महाविद्यालय, मथुरा के छात्र रोहित ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का नाम रोशन करते हुए ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2024-25 में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
यह प्रतियोगिता बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रोहित ने -50 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति, खेल अधिकारी और महाविद्यालय प्रशासन ने रोहित को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है। रोहित की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बी.एस.ए. महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को गर्व की अनुभूति कराई है।