कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, आरोपियों को फांसी और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
एटा/कासगंज, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को एटा जनपद के मिरहची क्षेत्र स्थित बढ़ारी गांव पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता नाबालिग बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
पीड़ित परिवार से संवाद करते हुए अजय राय ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। बीजेपी के गुंडों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।” उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि “हम सर्वोच्च न्यायालय से अपील करेंगे कि इस अमानवीय अपराध में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
अजय राय ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज कायम हो गया है और कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल हो चुकी है।”

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कासगंज में प्रदर्शन
बाद में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिला एटा-कासगंज कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर कासगंज कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेतृत्व पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की नीति का विरोध किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।