आगरा।।आगरा में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार करने वाले आरोपी नितिन बाल्मीकि को आज पुलिस द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना के विरोध में सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई अपनी टीम के साथ न्यायालय परिसर में उपस्थित रहे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए पैरवी में सक्रिय भूमिका निभाई।
पीड़ित बच्ची मानसिक रूप से बुरी तरह डरी और सहमी हुई है, जिसके कारण आज उसका न्यायालय में बयान दर्ज नहीं हो सका। न्यायालय ने अब बयान के लिए अगली तिथि 17 अप्रैल 2025 निर्धारित की है। इस अवसर पर भी समिति की टीम पीड़िता के समर्थन में न्यायालय परिसर में मौजूद रहेगी।
न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजते हुए अगली सुनवाई तक पुलिस को आगे की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
संपूर्ण समाज इस घटना से स्तब्ध है और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है।