आगरा। सामाजिक सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और संगठनों के पदाधिकारियों ने तन, मन और धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में जुटे जनसमूह ने इस एकजुटता और समर्पण भाव की सराहना की।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के संस्थापक यति नन्दन आर्य ने किया। उनके मार्गदर्शन में दिनेश चंद्रा (अध्यक्ष), उमेश चौधरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), शैलेन्द्र कुमार गायत्री (प्रबंधक/महासचिव एवं कोषाध्यक्ष), संजय भारती (मंच संचालक), सुनील तिमोरी (मीडिया प्रभारी), गणेश कुमार (संगठन सचिव), प्रदीप सिंह (जिला सपा सचिव), मदनलाल गौतम, मनोज कुमार प्रीतम, महेन्द्र सिंह नेताजी, प्रेरणा आर्य, खुशबू, रश्मि चौधरी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी (जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), शानू कुरैशी, रमाकांत प्रजापति, आसिफ नबाब और सलमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में एकता, जागरूकता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित विचार रखे। सभी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व को दोहराया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ किया गया।