लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को एक ही मानसिकता का करार दिया है। उन्होंने इन तीनों दलों को “सांपनाथ, नागनाथ और कालियानाग” की संज्ञा देते हुए कहा कि इनका अतीत दंगों, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद से भरा पड़ा है।
मौर्य ने तीखे शब्दों में कहा, “सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन्होंने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के साथ छल किया है। ये पार्टियाँ सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती हैं और जनता के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि इन दलों ने अपने-अपने शासनकाल में केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। “इन तीनों दलों ने मिलकर उत्तर प्रदेश को वर्षों पीछे धकेला है। भाजपा की सरकार ने जब से सत्ता संभाली है, तब से प्रदेश में विकास और कानून-व्यवस्था की एक नई मिसाल कायम की गई है।”
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य में आगामी चुनावों की तैयारी ज़ोरों पर है और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की रणनीति अपना रहे हैं।
भाजपा की ओर से मौर्य के इस बयान को विपक्ष के गठबंधन प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि विपक्षी दल इस तीखे बयान पर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं।