संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए। टीम की शुरुआत तेज़ रही, जिसमें अभिषेक पोरेल ने 49 रन की अहम पारी खेली। उनके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 34 और कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन जोड़े, जिससे टीम को मज़बूती मिली।

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने अर्धशतक लगाकर स्कोर को बराबरी तक पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी क्षणों में दिल्ली की गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी ने दिल्ली को जीत दिलाई।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान अक्षर पटेल ने कहा,
“एक कप्तान के तौर पर मैं इस भूमिका का आनंद ले रहा हूं। घरेलू क्रिकेट में भी मैंने इसी तरह से टीम को लीड किया है। जब आपको अपनी शैली में टीम को चलाने का अवसर मिलता है, तो वो सबसे अच्छा अनुभव होता है।”
सुपर ओवर में ज़िम्मेदारी उठाने को लेकर अक्षर ने मुस्कुराते हुए कहा,”ऐसी स्थिति में मैं ही क्यों आगे आ जाता हूं… लेकिन ऐसी परिस्थितियां ही टीम के कैरेक्टर को दिखाती हैं।”

उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा,
“रिवर्स स्विंग कराना एक बात है, लेकिन दबाव में उसे सटीक तरीके से करना सबसे बड़ी बात होती है। हमने फील्डिंग को लेकर पहले ही चर्चा की थी और मैंने स्टार्क से बस इतना कहा था – खुद पर भरोसा रखो।”

अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर अक्षर बोले,
“पिछले डेढ़ साल से मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं। टीम मुझे जो भूमिका देती है, मैं उसी के अनुसार खेलता हूं। आज टीम ने लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए मुझे देर से भेजा। यह एक टीम गेम है और मैं वही करता हूं जो टीम के लिए ज़रूरी होता है।”
अब दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होगा। टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए प्रशंसकों को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।