संदिग्ध हालात में मिले पति-पत्नी के शव, एक माह की मासूम बच्ची पास में मिली जीवित
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा मोहल्ले में बुधवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक मकान के कमरे में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए, जबकि पास ही एक माह की मासूम बच्ची जीवित अवस्था में मिली।
स्थानीय लोगों को जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुलता दिखा तो उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, जहां अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए।
कमरे में पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े थे और पास में एक लड्डू भी मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
मासूम बच्ची सुरक्षित
शवों के पास पड़ी एक माह की बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और प्रशासन ने बाल कल्याण समिति को सूचित कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मोहल्ले में मातम
घटना से मोहल्ले में शोक और भय का माहौल है। लोगों ने बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सहायता की अपील की है।