New Delhi. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के कोच रह चुके वूर्केरी वेंकट रमन का मानना है कि बी. साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट का लंबा सफर तय करेंगे। तमिलनाडु के इस 23 वर्षीय लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ ने IPL 2025 में अब तक 6 मैचों में 54.83 की औसत और 151.61 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
रमन ने साई की तकनीक, मानसिक संतुलन और क्रिकेट की बुनियादी समझ की तारीफ़ करते हुए कहा, “उसे क्रिकेट के ABCs आते हैं – और यही उसे खास बनाता है।”
रमन ने बताया कि साई की सबसे बड़ी ताक़त उनकी निरंतरता और खुद को लगातार बेहतर बनाने की लगन है। “हर सीज़न वो अपनी शॉट्स की रेंज बढ़ा रहा है – जिससे वो कभी फंसता नहीं,” उन्होंने कहा।
वहीं दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने भी धमाकेदार अंदाज़ में IPL में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 39 गेंदों में शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। रमन ने कहा, “वो ज़बरदस्त आत्मविश्वास के साथ खेल रहा है। उसकी बैटिंग में गज़ब की स्पष्टता है।”
प्रियांश कोच संजय भारद्वाज की एकेडमी से निकले हैं, जिन्होंने गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी तैयार किए। रमन ने संजय के प्रशिक्षण के सरल लेकिन असरदार तरीकों की भी सराहना की।
अभिषेक शर्मा भी इस सीज़न में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेली। रमन ने इसका श्रेय ट्रैविस हेड के साथ उनकी मज़बूत साझेदारी को दिया। “जोड़ीदार रन बना रहा होता है, तो दूसरे को खुलकर खेलने का मौका मिलता है,” रमन ने कहा।
IPL 2025 में एक नया नियम भी लागू हुआ है – मैच के दौरान अंपायर द्वारा बैट का लाइव चेक। इस पर रमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक सही दिशा में उठाया गया कदम है जिससे खेल और अधिक पारदर्शी बनेगा।
अभिषेक नायर को लेकर उठी अटकलों पर जब रमन से सवाल किया गया, तो उन्होंने संतुलित प्रतिक्रिया दी: “किसे रहना चाहिए और किसे नहीं, ये तय करना मेरा काम नहीं है। बेहतर होगा कि जो भी टीम का हिस्सा है, उसे समर्थन दिया जाए।”