अपराधउत्तर प्रदेश

जेल परिसर के बाहर खड़ी कार से मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार



थाना हरीपर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के चार मोबाइल फोन और 10 चाबियां बरामद

आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने जेल परिसर के बाहर खड़ी एक कार से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन और 10 चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया है, जिनका उपयोग वह वाहनों के लॉक खोलने में करता था।

घटना का विवरण:
ग्राम गुदा, थाना डौकी, जनपद आगरा निवासी वादी ने 17 अप्रैल 2025 को थाना हरीपर्वत में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथियों के साथ किसी परिचित से मिलने के लिए जिला कारागार, आगरा पहुंचे थे। जेल में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित होने के कारण सभी ने अपने-अपने मोबाइल कार के अंदर रख दिए थे। जब मुलाकात के बाद वे लौटे तो पाया कि गाड़ी में रखे चार मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं।

इस शिकायत पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा संख्या 126/2025, धारा 305बी बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उसी दिन मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने जेल परिसर के सामने खाली मैदान से इमरान, पुत्र अकील उल रहमान, निवासी नई आबादी केला नगर, कोल अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन और 10 चाबियां बरामद हुईं।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने उक्त मोबाइल फोन कार से चुराए थे और ये चाबियां वह स्कूटी व अन्य दोपहिया वाहनों के लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल करता था।

बरामद सामान:

चार मोबाइल फोन (चोरी के)

10 विभिन्न वाहनों की चाबियां

कानूनी कार्रवाई:
बरामदगी और पूछताछ के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

1. प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडिग (थाना प्रभारी, हरीपर्वत)

2. निरीक्षक आलोक कुमार

3. उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार

4. उपनिरीक्षक गौरव कुमार गुमा

5. प्रशिक्षु उ0नि0 अनुपम कुमार

6. हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार

थाना हरीपर्वत पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जेल परिसर व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की जांच जारी है।