व्यापारियों की सुरक्षा एवं त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
आगरा व्यापार मंडल के तत्वावधान में एक्मा एवं सुभाष बाजार समिति ने किया खाकी का सम्मान
जामा मस्जिद मामले में पुलिस के त्वरित एक्शन से शहर में हुई शांति: टीएन अग्रवाल
एसीपी शेषमणि उपाध्याय, एसएचओ मंटोला एवं एसएचओ कोतवाली को टीम सहित किया सम्मानित

आगरा। आगरा व्यापार मंडल के तत्वाधान में पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों का सम्मान दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन एवं सुभाष बाजार समिति के संयुक्त सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में थाना मंटोला एवं कोतवाली के अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एसीपी शेषमणि उपाध्याय एवं अन्य पुलिसकर्मियों का बेहतर कार्य और त्वरित कार्यवाही के लिए व्यापारियों ने आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों ईद के बाद जुमे की नमाज के दिन सिरफरे की करतूत से जामा मस्जिद में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में एसएचओ थाना मंटोला सत्यदेव शर्मा और सर्विलांस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया था। इससे पूर्व एसएचओ कोतवाली धर्मेंद्र लांबा द्वारा मुखर्जी मार्केट के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पर्दाफाश किया था। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिस तरीके से तत्पर है निश्चित ही पुलिस का सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले एवं शहर में शांति व्यवस्था के लिए सहयोग करने वाले एसएचओ मंटोला एवं एसएचओ कोतवाली सहित दोनों थानों के पुलिसकर्मियों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता और भूपेंद्र अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर संयोजक राजीव गुप्ता, महामंत्री अशोक मंगवानी, संगठन महामंत्री राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सुभाष बाजार समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री शैलेश जैन, दुष्यंत गर्ग, आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल, माधव प्रसाद अग्रवाल, ताराचंद गोयल, विष्णु जैन, बृजकिशोर अग्रवाल, राकेश बंसल, भूपेंद्र अग्रवाल, जय पुरुषनानी, कन्हैयालाल राठौर, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।