अन्य

अवैध असलाह के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार


बसई अरेला पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के अंतर्गत थाना बसई अरेला पुलिस टीम और पूर्वी ज़ोन की सर्विलांस सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को अवैध देसी पिस्टल और चोरी की स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के अर्जुन डेयरी मैदान, मडनपुर के पास उस समय की गई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सैंया की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार एक युवक के पास अवैध असलाह है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध कार को इदगाह ट्रैक के पास रोका और युवक को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए बाल अपचारी के कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल और एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार बरामद की गई। इस संबंध में थाना बसई अरेला में मु.अ.सं. 24/25, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी का विवरण:

01 अदद नाजायज देसी पिस्टल 32 बोर

01 अदद सफेद रंग की स्विफ्ट कार

गिरफ्तार व्यक्ति:

एक बाल अपचारी (नाम गोपनीय)

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

श्री अभिषेक तिवारी (थानाध्यक्ष, बसई अरेला)

श्री गौरव बल्यान (प्रभारी, सर्विलांस सेल, पूर्वी ज़ोन)

श्री नीरज त्रिपाठी, श्री दिनेश कुमार, श्री सचिन तोमर, श्री मायंक गुप्ता (थाना बसई अरेला)

हेड कांस्टेबल ऋषिपाल, महेंद्र, संदीप, कांस्टेबल शुभम, पंकज, अजय (सर्विलांस सेल)

कांस्टेबल सोनू कुमार व कौशल (थाना बसई अरेला)

पुलिस कमिश्नरेट आगरा की इस तत्परता से न केवल असलाह तस्करी की एक कोशिश नाकाम हुई बल्कि चोरी की गाड़ी भी बरामद की गई, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक और कड़ी जुड़ गई है।