अपराधउत्तर प्रदेश

पिता ने बेटी की हत्या कर जलाया शव? पुलिस जांच में जुटी

बरहन (आगरा), – थाना बरहन क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति पर अपनी ही बेटी की हत्या कर उसके शव को जला देने का गंभीर आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक मृतिका का अंतिम संस्कार किया जा चुका था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतिका के पिता से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त, एत्मादपुर ने जानकारी दी कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को भी आवश्यक नमूने एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में पिता की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।