दिल्ली

केजरीवाल परिवार में खुशियों की दस्तक, हर्षिता ने रचाई शादी


दिल्ली, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर आज खुशी का माहौल रहा। उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने जीवन की नई शुरुआत की।

हर्षिता की शादी उनके आईआईटी बैचमेट संभव जैन से हुई है। दोनों ने एक निजी समारोह में एक-दूसरे का हाथ थामा। यह विवाह समारोह राजधानी दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के बेहद करीबी सदस्य और कुछ खास मेहमान ही मौजूद थे।

शादी के इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल पारंपरिक पोशाक सूट-बूट में नजर आए। एक तस्वीर में वे अपनी बेटी और दामाद के साथ मुस्कुराते हुए दिखे, जो इस पारिवारिक पल की खासियत को दर्शाती है।

बताया जा रहा है कि समारोह को सादगीपूर्ण लेकिन यादगार बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

गौरतलब है कि हर्षिता पेशे से एक प्रोफेशनल हैं और संभव जैन भी आईआईटी से पढ़ाई कर चुके हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों से शुरू हुई और अब वह एक नए रिश्ते में बंध गई है।