उत्तर प्रदेश

शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने जाना शहीदों का गौरवशाली इतिहास


आगरा। मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता विकास योजना के अंतर्गत आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण कर इसे एक नई पहचान दी गई है। स्मारक का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 26 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। इसके पश्चात दिनांक 1 अप्रैल 2025 को लाइट एंड साउंड शो एवं म्यूजिकल फाउंटेन शो का विधिवत शुभारंभ विधायक  पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, आयुक्त महोदय, आगरा मण्डल तथा उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

शहीद स्मारक में प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से दो शो आयोजित किए जा रहे हैं। लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दर्शकों को देश के अमर शहीदों की वीरगाथा से अवगत कराया जाता है, वहीं म्यूजिकल फाउंटेन शो दर्शकों को एक सुंदर दृश्य-श्रव्य अनुभव प्रदान करता है।

इस शो हेतु भारतीय नागरिकों के लिए 100 रुपये तथा विदेशी नागरिकों के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति की प्रवेश शुल्क निर्धारित की गई है। जबकि 20 या अधिक व्यक्तियों के समूह हेतु यह शुल्क मात्र 50 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

शहीद स्मारक की इस पहल को शैक्षिक संस्थानों द्वारा भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्यार्थियों को शहीदों के बलिदान एवं उनके गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को शो में लाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को Prelude पब्लिक स्कूल, दयालबाग के विद्यार्थियों ने शहीद स्मारक में आयोजित लाइट एंड साउंड शो एवं म्यूजिकल फाउंटेन शो में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने अमर शहीदों के जीवन एवं योगदान को नजदीक से जाना और कार्यक्रम का आनंद उठाया।

यह आयोजन न केवल युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर रहा है, बल्कि स्मारक को एक जीवंत और प्रेरणादायक स्थल के रूप में स्थापित कर रहा है।