उत्तर प्रदेश

थाना न्यू आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई


रैश ड्राइविंग कर स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

आगरा, थाना न्यू आगरा क्षेत्र में सड़क पर खतरनाक तरीके से तेज़ रफ्तार में गाड़ी चलाकर स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कार पर लाल बत्ती लगाकर स्टंट करते हुए देखा गया।

वीडियो सामने आने के बाद थाना न्यू आगरा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मु.अ.सं. 85/25, धारा 281/285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से युवक की पहचान अनुराग पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी लश्करपुर के रूप में हुई।

18 अप्रैल को गठित पुलिस टीम ने अनुराग को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार को भी बरामद किया गया है। इस कार में आरोपी के साथ चार अन्य नाबालिग साथी भी सवार थे, जिन्हें पहचान कर सख्त चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

अनुराग पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी लश्करपुर, थाना न्यू आगरा, आगरा

बरामदगी:

एक कार (घटना में प्रयुक्त)

पंजीकृत अभियोग:

मु.अ.सं. 85/25, धारा 281/285 बीएनएस, थाना न्यू आगरा

पुलिस टीम:

निरीक्षक शिववीर सिंह सरोही (थानाध्यक्ष, न्यू आगरा)

उ.नि. अखिलेश कुमार (प्रभारी, चौकी दिव्य नगर)

उ.नि. राहुल ढाका

प्र.उ.नि. सुमित श्रीवास्तव

हे.का. नीलेंद्र सिंह

कां. अक्षय

नगर जोन मीडिया सेल, कमिश्नरेट आगरा के अनुसार, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आमजन की जान-माल की सुरक्षा बनी रहे।