हालिया घटनाक्रम पर हुई विचार-विमर्श, पार्टी नेताओं ने किया स्वागत
आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद माननीय रामजीलाल सुमन से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हाल ही में घटित राजनैतिक एवं सामाजिक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाक़ात के दौरान सपा की जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्री रघुराज सविता एवं श्री विकास यादव भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने सांसद सुमन का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी संगठन को मज़बूत करने पर भी चर्चा की।
इस मुलाक़ात को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और संगठनात्मक मजबूती के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।