जली हुई तांबे की तार, मोटर पंप, नकदी व ई-ऑटो सहित चोरी का माल बरामद, दो आरोपी फरार
आगरा। कमलानगर क्षेत्र की कव्वेरी कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान से दो बार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना कमलानगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी गया सामान, जिसमें मोटर पंप, पंखे की मोटर, जली हुई तांबे की तार, नकद रुपये, दो ई-ऑटो और मोबाइल फोन शामिल हैं, बरामद किया गया है। पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
क्या है मामला?
वादिनी ने थाना कमलानगर में शिकायत दी कि उनके निर्माणाधीन मकान से 3 अप्रैल 2025 को चोरी हुई, जिसका पता 6 अप्रैल को मकान पर वापस आने पर चला। इसके बाद 15 अप्रैल को पुनः चोरी की घटना हुई, जिसमें स्टॉक रूम का ताला टूटा पाया गया और तांबे की तारों, टोटियों व पंखों को चोरी कर लिया गया। इस पर थाना कमलानगर में मुकदमा संख्या 58/2025 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी:
पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर मनोहरपुर मोड़ के पास पुष्पांजलि डस्टी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे ई-ऑटो किराए पर लेकर घटना को अंजाम देते थे और चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. दिनेश उर्फ नेपाली, निवासी यमुनादेवी विहार, थाना कमलानगर
2. आशीष प्रजापति उर्फ दपल्ला, मूल निवासी ग्वालियर (फिलहाल किराए पर, कमलानगर)
3. सर्वेश वर्मा, मूल निवासी दबलैपुरा, थाना डिबोहरा (फिलहाल न्यू आगरा क्षेत्र में)
फरार आरोपी:
विजय वर्मा
अजय (दोनों निवासी कमलानगर क्षेत्र)
बरामद सामान:
मोटर पंप
लगभग 12 किलो जली हुई तांबे की तार
सीलिंग फैन की मोटर
2450 रुपये नकद
दो बजाज ई-ऑटो
दो मोबाइल फोन
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक दिनेश मक्त्यागी, उपनिरीक्षक देवेश शर्मा, रविंद्र कुमार, राकेश झा, संदीप कुमार, कांस्टेबल शेखर मलिक, सौरव वत्सल्यान और विशाल धनखड़ शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।