थाना ताजगंज पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद
आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में राह चलते राहगीरों से छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना ताजगंज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, वादी ने 26 नवंबर 2024 को थाना ताजगंज में तहरीर दी थी कि एक दिन पहले रात करीब 10:45 बजे वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ स्कूटी से जगजीत नगर से अपने घर ताज नगरी फेस-1 लौट रहा था। रास्ते में सब्जी मंडी कट के पास पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसकी पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिया। पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और सोने के कानों के झुमके थे। इस पर थाना ताजगंज में मु.अ.सं. 819/2024 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले के अनावरण हेतु थाना ताजगंज पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 16 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छिनैती की घटना में शामिल सौरभ और सचिन नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
1. सौरभ, पुत्र गोपीचन्द्र प्रजापति, निवासी हिमाचल कॉलोनी, देवरी रोड, थाना सदर बाजार, आगरा
2. सचिन, पुत्र विजय प्रकाश, निवासी शांति नगर, उखर्रा रोड, थाना सदर बाजार, आगरा
बरामदगी:
घटना में छीना गया मोबाइल फोन
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण (थाना प्रभारी), उ0नि0 राजीव कुमार, उ0नि0 गौरव यादव, प्रशिक्षु उ0नि0 रवि शंकर शर्मा, सत्यम शर्मा, गौरव, शिवम कुमार तथा कांस्टेबल गौरव, मार्शल मलिक, अमित कुमार शर्मा और मनु सिंह शामिल रहे।
थाना ताजगंज पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में राहत की भावना है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।