अपराधउत्तर प्रदेश

फर्जी दस्तावेजों से लोन लेकर वाहन बेचने वाला युवक गिरफ्तार


लोहामंडी पुलिस की बड़ी कामयाबी, साथी अभी फरार

आगरा । थाना लोहामंडी पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर वाहन खरीदने और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेचने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनस पुत्र सलीम उद्दीन, निवासी आलमगंज, सैय्यदपाड़ा, थाना लोहामंडी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक फर्जी दस्तावेजों से खरीदे गए वाहन को बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मीडिया कट, जंगल कट मार्ग पर चेकिंग की गई, जहां से आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से एक टीवीएस आईक्यू स्कूटर, एक वीवो मोबाइल फोन और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मुन्‍ना पुत्र अशरफ अली (निवासी सैय्यदपाड़ा) के साथ मिलकर यह ठगी करता था। दोनों फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उन्हें असली बताकर लोन पर वाहन खरीदते और फिर उन्हें कम दामों पर राह चलते लोगों को बेच देते। बरामद स्कूटर भी इसी प्रकार फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए खरीदा गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त:

अनस पुत्र सलीम उद्दीन, निवासी आलमगंज, थाना लोहामंडी

वांछित अभियुक्त:

मुन्‍ना पुत्र अशरफ अली, निवासी सैय्यदपाड़ा

बरामद सामान:

एक टीवीएस आईक्यू स्कूटर

एक वीवो मोबाइल

एक फर्जी आधार कार्ड

पंजीकृत अभियोग:

मु.अ.सं. 59/2025

धाराएं: 318(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस, थाना लोहामंडी

पुलिस टीम:

रोहित कुमार (थानाध्यक्ष, लोहामंडी)

उपनिरीक्षक प्रशांत वर्मा

कांस्टेबल दवेश मलिक

कांस्टेबल कमलवीर

पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की तलाश की जा रही है। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।