आगरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने बैटरी चोरी की वारदातों में लिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 11 बैटरियां और एक ऑटो (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 मार्च 2025 को सेवला जाट स्थित ईंट मंडी में खड़े 5 ट्रैक्टरों से अज्ञात चोर द्वारा बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। इस संबंध में थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गहन जांच और क्षेत्र में की गई गश्त के दौरान 19 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने नैनाना ब्राह्मण को जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित खाली ग्राउंड से हरीश पुत्र बलू कुशवाहा नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने सेवला जाट के अलावा कैंटर, स्कूल बस, और धनौली सहित अन्य स्थानों से भी बैटरियां चुराई थीं। साथ ही उसने यह भी बताया कि कुछ बैटरियां राह चलते लोगों को बेच दी गई थीं। वह इन चोरी की गई बैटरियों को ऑटो में रखकर ले जाया करता था।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अब धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की है।
बरामदगी:
11 चोरी की गई बैटरियां
1 ऑटो (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: हरीश पुत्र बलू कुशवाहा, मूल निवासी तोता नगर, हलाई वाली गली, सेवला जाट, थाना सदर बाजार, आगरा।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: प्रभारी निरीक्षक दबरेश पाल डगरी, चौकी प्रभारी अजय कुमार सहित कुल 9 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
कमिश्नरेट पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।