उत्तर प्रदेश

सपा अध्यक्ष के बयान और पुलिस आयुक्त से वार्ता के बाद क्षत्रिय सभा, आगरा ने विरोध प्रदर्शन किया स्थगित

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सकारात्मक और संतुलित बयान तथा पुलिस आयुक्त महोदय से हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद क्षत्रिय सभा, जिला आगरा ने अपने प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा की है।

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज की भावनाओं और सम्मान से जुड़े मुद्दों को लेकर जो असंतोष था, उस पर सपा अध्यक्ष द्वारा दिया गया हालिया बयान संतुलन और सद्भावना से परिपूर्ण है, जिससे स्थिति स्पष्ट हुई है। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त से हुई चर्चा में प्रशासन ने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति समाज को आश्वस्त किया।

सभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव सामाजिक सौहार्द और गरिमा में विश्वास रखता है। विरोध प्रदर्शन का निर्णय समाज की भावनाओं के अनुरूप था, लेकिन वर्तमान स्थिति में संयम बरतते हुए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में समाज की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाली कोई घटना घटती है, तो सभा उपयुक्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।