उत्तर प्रदेशराजनीति

दलित सांसद के समर्थन में अखिलेश यादव: बोले – मुझे भी फूलन देवी जैसी हत्या की धमकी मिली

आगरा।  राणा सांगा विवाद को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी सुमन के समर्थन में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को अखिलेश यादव ने स्वयं रामजी सुमन के निवास पर पहुंचकर उनका हालचाल लिया और मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

उन्होंने कहा,
“मैं रामजी सुमन जी के साथ खड़ा हूं। एक दलित सांसद को जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे भी फूलन देवी जैसी हत्या की धमकी दी गई है। लेकिन हम न डरेंगे, न रुकेंगे।”

क्या है मामला?

रामजी सुमन ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऐतिहासिक चरित्र राणा सांगा को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कुछ समूहों ने नाराजगी जाहिर की। इस बयान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए और सांसद के खिलाफ नारेबाज़ी तक की गई।

समाजवादी पार्टी का कहना है कि सांसद रामजी सुमन की बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और यह पूरा मामला दलित प्रतिनिधित्व को दबाने की साजिश है।

अखिलेश यादव का रुख

अखिलेश यादव ने पूरे घटनाक्रम को संविधान और सामाजिक न्याय पर हमला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी धमकियां लोकतंत्र की मूल भावना को चोट पहुंचाने वाली हैं और पार्टी ऐसे किसी दबाव में नहीं झुकेगी।

राजनीतिक सरगर्मी तेज

अखिलेश यादव का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब दलित मुद्दों पर सियासी बयानबाज़ी तेज है। समाजवादी पार्टी इस विवाद को सामाजिक न्याय और दलित अस्मिता से जोड़ रही है, जबकि विपक्षी दल इसे इतिहास और गौरव के अपमान का मुद्दा बता रहे हैं।