उत्तर प्रदेश

गजब:होने वाले दामाद की हुई सास,पति और बच्चों को छोड़ थामा हाथ,अब साथ रहेंगे दोनों

अलीगढ़।आखिरकार हुआ वही जिसका अंदेशा था।होने वाले दामाद राहुल के साथ सास सपना चली गई।सपना वापस लौटने के बाद भी पति और बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसीलिंग के बाद सपना राहुल के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। तमाम‌ कोशिशों के बाद शुक्रवार शाम सपना को राहुल और उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया।

बता दें कि जिले मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ में जितेंद्र अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों के साथ रहता था।जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया के राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए।दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से भाग गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है।बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है,हम कोई संबंध नहीं रखेंगे,बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए। इधर इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।पुलिस सपना और राहुल को तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों