उत्तर प्रदेश

कमलानगर क्षेत्र में मकान में लगी आग, तीन लोग झुलसे, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल

आगरा।  थाना कमलानगर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक मकान में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग की चपेट में आए तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में एसीपी छत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल घटना की वैधानिक जांच प्रक्रिया चल रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या कोई अन्य तकनीकी कारण।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, जिससे समय रहते बड़ा हादसा टल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने भी पहुंचकर आग बुझाने में मदद की।