अपराधउत्तर प्रदेश

कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता: सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार


तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटी गई बालियाँ बरामद

कासगंज। थाना कोतवाली कासगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख उर्फ दरोगा, पुत्र मनोज निवासी ग्राम मैमड़ी, थाना ढोलना को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई बालियाँ बरामद की गई हैं।

क्या था मामला:
दिनांक 10 अप्रैल 2025 को पीड़िता अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड बनवाने हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय, कासगंज गई थी। लौटते समय दोपहर लगभग 2:30 बजे दोनों ततारपुर मार्ग पर नहर के किनारे पेड़ की छाया में बैठे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और दोनों को जबरन अलग-अलग स्थानों पर ले गए। इसके बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना पीड़िता द्वारा 12 अप्रैल को डायल-112 और 1090 पर दी गई, जिसके आधार पर थाना कासगंज में मुकदमा संख्या 283/2025 धारा 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

पुलिस मुठभेड़ का विवरण:
18 अप्रैल की रात्रि पुलिस टीम जब ढोलना नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। संदिग्ध ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में उसे घायल कर गिरफ़्तार कर लिया।

बरामदगी:

एक अदद तमंचा 315 बोर

दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस

सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर)

पीड़िता से लूटी गई पीली धातु की बालियाँ

अस्पताल में भर्ती:
गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना में अब तक कुल 11 आरोपियों में से 10 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन:
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  राजेश भारती के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में महिला अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

कार्रवाई में शामिल टीम:

लोकेश भाटी, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली कासगंज

प्रेमपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सर्विलांस सेल

विनय कुमार शर्मा, प्रभारी, एसओजी टीम

जनपद कासगंज पुलिस की इस तत्परता और गंभीर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आमजन में सराहना हो रही है।