अपराधउत्तर प्रदेश

दुष्कर्म की सूचना पर रकाबगंज पुलिस सक्रिय, तीन टीमें गठित कर रही कार्रवाई – एसीपी ने दी जानकारी

आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की गंभीर सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही हैं।

एसीपी के अनुसार, “घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जा रही है। पीड़िता की सुरक्षा और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।”

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।

घटना को लेकर स्थानीय क्षेत्र में आक्रोश है, और लोग जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।