अन्य

वक्फ संपत्तियों का लाभ आम मुसलमानों को मिले, यही है मकसद: दानिश अंसारी

लखनऊ।  लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री  दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम प्रगतिशील मुसलमानों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने वक्फ की अपार संपत्तियों के बावजूद मुसलमानों के बुनियादी विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

मंत्री अंसारी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “आज जब मोदी सरकार मुसलमानों के ठोस विकास को ईमानदारी से सुनिश्चित करना चाहती है, तो विपक्ष इसमें भी रोड़ा अटका रहा है। यह साफ जाहिर करता है कि उन्हें मुसलमानों के वास्तविक विकास से कोई सरोकार नहीं है।”

उन्होंने इस अभियान को खास बनाम आम की लड़ाई बताते हुए कहा, “कुछ खास लोग नहीं चाहते कि वक्फ संपत्तियों का लाभ आम मुसलमानों को मिले, लेकिन इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”

कार्यशाला में वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन, उपयोग और आम मुसलमानों को उनके वास्तविक लाभ से जोड़ने की दिशा में विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे।