मुजफ्फरनगर – जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के तिसंग गांव से एक चौंकाने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता तीन बच्चों और पति को छोड़कर कथित रूप से अपने ही भांजे के साथ चली गई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अब न सिर्फ साथ छोड़ चुकी है, बल्कि उसे धमकी भी दे रही है कि अगर पीछा किया, तो ‘मेरठ वाले ड्रम हाल’ जैसा अंजाम होगा।
40 वर्षीय सोनू नामक युवक इस मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा और सुरक्षा की मांग की। उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में खतौली क्षेत्र की रहने वाली रीता से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। परिवार सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन 19 मार्च को पत्नी रीता अचानक घर से लापता हो गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह सोनू के ही भांजे मोनू के साथ है। मेरठ की मवाना पुलिस ने दोनों को खोजकर रीता को उसके परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद वह फिर कुछ समय तक पति के साथ रही। मगर कुछ ही दिन बाद, खेत में काम के दौरान तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर वह दोबारा मोनू के साथ चली गई।
पति सोनू का कहना है कि अब उसकी पत्नी उसके भांजे के घर ही रह रही है और जब उसने संपर्क साधने की कोशिश की, तो उसे चेतावनी दी गई कि पीछा न करे वरना ‘ड्रम वाले हाल’ जैसा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद रीता ने पति का नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
सोनू ने एसएसपी से मांग की है कि उसे और उसके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए, साथ ही उसकी पत्नी को मोनू के प्रभाव से बाहर लाकर बच्चों के पास लौटने में मदद की जाए।
यह मामला न सिर्फ पारिवारिक बिखराव की तस्वीर पेश करता है, बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति, महिला की सुरक्षा, और पति को मिली धमकियों को लेकर कई गंभीर सवाल भी खड़े करता है। पुलिस की भूमिका और सामाजिक व्यवस्था दोनों की सतर्कता इस मामले में बेहद जरूरी हो गई है।