देश विदेश

व्यासपुर (आर.एस. पुरा) में समाज सुधारकों की जयंती पर भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू। आर.एस. पुरा क्षेत्र के गांव व्यासपुर में आज भारत के तीन महान समाज सुधारकों — महात्मा ज्योतिराव फुले, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, और महात्मा संत राम बाझी — की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य और रंगारंग जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति जनसाधारण में जागरूकता फैलाना था।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जिया लाल वर्मा तथा प्रदेश सचिव श्री राकेश वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। श्री जिया लाल वर्मा ने अपने संबोधन में इन महान विभूतियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि महात्मा फुले, बाबा साहेब अंबेडकर और संत राम बाझी ने अपने जीवन को पिछड़े, वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित कर दिया। उनका विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक बदलाव के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वक्तव्य और विचार गोष्ठियां भी आयोजित की गईं, जिसमें वक्ताओं ने इन समाज सुधारकों के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। अंत में सभी ने सामाजिक समरसता और न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।