फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्रान्तर्गत एक पार्क में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गांववासियों व स्थानीय कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा गया। प्रशासन के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए नई मूर्ति की स्थापना की जा रही है। वहीं, इस कृत्य को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा ने बताया कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।