मेरठ। आज मेरठ जनपद में आयोजित Indian Union Muslim League (IUML) की उत्तर प्रदेश स्टेटस काउंसिल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से अथवा बहुमत से डॉ. मतीन खान साहब को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। यह उनकी लगातार चौथी जीत है, जो उनके सशक्त नेतृत्व और लोकप्रियता का परिचायक है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। लखनऊ नगर कमेटी की ओर से भी डॉ. मतीन खान को उनकी ऐतिहासिक जीत पर दिल से मुबारकबाद दी गई और आशा व्यक्त की गई कि उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी उत्तर प्रदेश में और अधिक सशक्त और संगठित होगी।
बैठक में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। डॉ. मतीन खान ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और IUML को प्रदेश में जनमानस से जोड़ने का संकल्प दोहराया।