उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की NEP-UG एवं NEP-PG परीक्षाओं के घोषित हुए परीक्षा केंद्र

आगरा।डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने 2024-25 की सम सेमेस्टर (Even Semester) परीक्षाओं के लिए NEP-UG और NEP-PG पाठ्यक्रमों के परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है। इस बार विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत कुल 101 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

घोषित परीक्षा केंद्रों में आगरा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयों को सम्मिलित किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को अपने नजदीकी स्थान पर परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी। प्रमुख परीक्षा केंद्रों में आगरा कॉलेज, राजा बलवंत सिंह कॉलेज, सेंट जॉन्स कॉलेज, बी.डी. कन्या महाविद्यालय, एस.एस. डिग्री कॉलेज शमसाबाद, श्रीमती नथिया देवी डिग्री कॉलेज इरादनगर रोड शमशाबाद और डॉ. भानु प्रताप सिंह महाविद्यालय जैसे संस्थान शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का चयन छात्र संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुविधा के आधार पर किया गया है। परीक्षा केंद्रों की यह सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।

छात्रों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्र की जानकारी समय से प्राप्त कर लें और परीक्षा तिथि से पूर्व ही अपने केंद्र का भ्रमण कर लें।

देखिए सेंटर की लिस्ट