अपराधउत्तर प्रदेश

कमला नगर में मोबाइल छिनैती करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद


पांच बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, अपाचे बाइक और नकदी भी जब्त

आगरा । थाना कमलानगर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाली एक गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यमुना नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 चोरी के मोबाइल फोन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की।

घटना का विवरण:
16 अप्रैल की रात एक दुकानदार जब सुल्तानगंज पुलिया से बल्केश्वर स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने संतराम कृष्ण इंटर कॉलेज के पास उससे मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इस संबंध में थाना कमलानगर पर 19 अप्रैल को एफआईआर (मुअसं 59/2025) दर्ज की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
20 अप्रैल को थाना कमलानगर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से 11 मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक (घटना में प्रयुक्त) और 1430 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अभिषेक उर्फ टकला शर्मा (निवासी – राधानगर, थाना ट्रांस यमुना)

2. प्रशांत उर्फ बंटू (निवासी – रामबाग, थाना एत्माद्दौला)

3. फरमान उर्फ रियाज (निवासी – टेढ़ी बगिया, थाना ट्रांस यमुना)

4. कपिल शर्मा (निवासी – राधानगर, थाना ट्रांस यमुना)

5. लोकेश (निवासी – गौतम नगर, थाना ट्रांस यमुना)

अपराधिक इतिहास:
इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अवैध हथियार अधिनियम की धाराएँ शामिल हैं।

एफआईआर विवरण:

मुअसं 59/2025 – धारा 304/317(2) बीएनएस

मुअसं 61/2025 – धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व 317(2) बीएनएस

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष निशांक त्यागी, चौकी प्रभारी बल्केश्वर प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी कमलानगर विकास कुमार, अन्य सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल शामिल रहे।

कमिश्नरेट आगरा की मीडिया सेल के अनुसार, आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और उनके अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है।