अपराधउत्तर प्रदेश

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की पल्सर बाइक बरामद

आगरा,। थाना बसई अरेला पुलिस व पूर्वी जोन सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल को थाना डौकी क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना डौकी पर मुकदमा संख्या 56/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की वारदात में शामिल युवक मिदनकपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी श्यामवीर पुत्र हंसराज, निवासी ग्राम झोररियन, थाना एत्मादपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

इस बरामदगी के आधार पर थाना बसई अरेला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 25/25, धारा 317(2) बीएनएस के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।

इस सफलता में थाना बसई अरेला के प्रभारी श्री अभिषेक द्विवेदी, सर्विलांस सेल प्रभारी श्री गौरव बिल्लौर, निरीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी, श्री दिनेश कुमार एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया है।