उत्तर प्रदेश

ताजमहल में बिछड़ी मां-बेटी को पुलिस ने 20 मिनट में परिजनों से मिलाया


आगरा । ताजमहल घूमने आए एक परिवार की महिला और उसकी 2 वर्षीय बेटी भीड़ में बिछड़ गईं। सूचना मिलने पर ताज सुरक्षा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 20 मिनट में दोनों को खोजकर परिजनों से मिलवा दिया।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से गौरव कुमार अपने परिवार सहित ताजमहल घूमने आए थे। ताज परिसर में भ्रमण के दौरान उनकी पत्नी पायल (35 वर्ष) और दो साल की बेटी हरिप्रिया ताजमहल के पश्चिमी गेट के निकास द्वार के पास भीड़ में बिछड़ गईं। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने तुरंत ताजमहल पश्चिमी गेट पर तैनात ताज सुरक्षा थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हुई। सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और RT सेट मैसेजिंग के माध्यम से दोनों की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से मात्र 20 मिनट के भीतर महिला व बच्ची को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों से मिला दिया गया।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

उप निरीक्षक शिवराज सिंह

आरक्षी इंद्रजीत सिंह

महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी

परिवार ने ताज सुरक्षा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।