उत्तर प्रदेश

थाना मंटोला पुलिस ने घर से सोने की अंगूठियां चोरी करने वाले पुताई मजदूर को किया गिरफ्तार

आगरा: थाना मंटोला क्षेत्र में एक घर से सोने की तीन अंगूठियाँ चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेंद्र उर्फ नवीन उर्फ नान्दू पुत्र राज किशोर, निवासी मोहल्ला सुल्तानगंज की पुलिया, चावल बाग, थाना हरीपर्वत, आगरा के रूप में हुई है।

पीड़ित द्वारा 19 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 17 अप्रैल को नरेंद्र नामक व्यक्ति उसके घर में पुताई का काम कर रहा था। उसी दौरान अलमारी की दराज में रखी गई तीन सोने की अंगूठियाँ गायब हो गईं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना मंटोला में मुकदमा संख्या 26/25, धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मदीना तिराहा के पास गोपाल दास पेठे वाले की गली से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई तीन पीली धातु (संभावित सोना) की अंगूठियाँ बरामद हुईं। बरामदगी के बाद मामले में धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

सत्यदेव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक

उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह

उपनिरीक्षक राजकुमार व्यास

प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दिनेश कुमार

हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार

पुलिस कमिश्नरेट ने मामले में तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।