मध्य प्रदेश

हादसे में घायल क्लीनर मदद की गुहार लगाता रहा, लोग सरसों का तेल लूटते रहे


बिलखिरिया क्षेत्र में ट्रक-डंपर की टक्कर, मौके पर ही क्लीनर की मौत

भोपाल।राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं। एक ट्रक डंपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक का क्लीनर बुरी तरह फंस गया। वह मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग उसे बचाने की बजाय ट्रक से गिरे सरसों के तेल के टिन लूटने में व्यस्त रहे।

हादसे में 35 वर्षीय क्लीनर दिलीप, निवासी चिलावत गांव, तहसील जीरापुर (जिला राजगढ़) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक कैलाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

तेल के टिन बन गए ‘मदद’ पर भारी
पुलिस के अनुसार ट्रक में रिफाइंड सरसों के तेल के 15 किलो वाले लगभग 1,500 टिन लदे थे। डंपर बिना चेतावनी संकेत के सड़क पर खड़ा था, जिससे ट्रक की टक्कर बेहद जोरदार हुई। हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, और दिलीप के पास खुद को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं बचा।

तेल लूट पर उतरे लोग, पुलिस भी रह गई हैरान
चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के कुछ ही मिनटों बाद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन किसी ने घायल की मदद नहीं की। इसके विपरीत, कई लोग ट्रक से गिरा सरसों का तेल उठाकर ले जाने लगे। पुलिस के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो गया — एक तरफ घायलों को निकालना, दूसरी ओर भीड़ को नियंत्रित करना।

पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हटाया और बाकी बचे तेल को सुरक्षित किया, लेकिन इस दौरान क्लीनर की जान नहीं बचाई जा सकी।

सबक और सवाल
यह घटना न केवल लापरवाही का परिणाम है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्या इंसानी जान से ज्यादा अहम हो गया है तेल का एक डिब्बा? यह सोचने का समय है।