अपराधउत्तर प्रदेश

ताजगंज में डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर की चोरी, तीन गिरफ्तार


महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ बोलेरो गाड़ी और मोबाइल बरामद

आगरा । थाना ताजगंज क्षेत्र में डिलीवरी कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है।

मामला 18 अप्रैल को सामने आया जब डिलीवरी कंपनी के प्रभारी ने ताजगंज थाने में सूचना दी कि विजय कुमार नामक डिलीवरी बॉय 27 डिलीवरी आइटम लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कंपनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

19 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 125 फुटा रोड, होली आइकॉन के पास छापेमारी कर डिलीवरी बॉय और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

1. सागर यादव, निवासी बसई, थाना ताजगंज, आगरा

2. उदय, निवासी रेडचौरी, जिला फिरोजाबाद

3. नवीन, निवासी रेडचौरी, जिला फिरोजाबाद

बरामद सामान में शामिल हैं:

3 स्प्लिट एसी (IFB, Haier, Lloyd)

2 डुअल एसी (Panasonic)

2 एसी आउटडोर यूनिट (Panasonic)

2 LED टीवी (Samsung – 108cm और 80cm)

1 वाटर प्यूरिफायर (RO)

1 बोलेरो पिकअप वाहन (वारदात में प्रयुक्त)

3 मोबाइल फोन (प्रयोग में लाए गए)

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपियों ने डिलीवरी बॉय सूरज उर्फ विजय के साथ मिलकर योजना बनाई और सभी सामान को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मामले में धारा 306/317(2)/61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
थाना प्रभारी अंशुक राजनारायण (IPS), चौकी प्रभारी रंजीव कुमार, उपनिरीक्षक गौरव यादव, राधेश्याम गौतम, सत्येंद्र गौतम समेत अन्य पुलिसकर्मी।

पुलिस कमिश्नरेट आगरा के नगर जोन मीडिया सेल ने जानकारी दी कि अभियुक्तों के खिलाफ ठोस साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।