आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र में महिला ऑटो चालक से झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को फौजी बताकर महिला को होटल में बुलाया और वहां हथियार दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 अप्रैल को दो युवक पीड़िता की ऑटो में सवार हुए और बिजलीघर तक का सफर तय किया। इसके बाद उन्होंने घूमने के बहाने ऑटो को बुक करने की बात कही, जिसे पीड़िता ने पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया। आरोपियों ने अपने अन्य “फौजी मित्रों” से मदद दिलाने का बहाना बनाकर महिला का विश्वास जीता और उसका मोबाइल नंबर लेकर होटल बुलाया।
होटल में बुलाने के बाद उन्होंने महिला को बंदूक दिखाकर धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना पर थाना रकाबगंज में मुकदमा संख्या 67/25, धारा 70(1) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस आयुक्तालय के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों — अजय पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पौंडरी, जनपद बुलंदशहर तथा मुकेश पुत्र मांगे राम निवासी शास्त्री नगर, थाना मेडिकल, जनपद मेरठ — को ईदगाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक उमेश त्यागी एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है और पीड़िता को उचित सुरक्षा व परामर्श सहायता प्रदान की जा रही है।