पर्यावरण संतुलन और हरित भविष्य की ओर एक कदम
लखनऊ। पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर मकराबर्ट गंज स्थित रामकृष्णा अपार्टमेंट में एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपार्टमेंट के निवासियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पौधारोपण कर हरित भविष्य की ओर सार्थक कदम बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जिसमें वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यदि पेड़-पौधों की समुचित देखरेख नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब हमें ऑक्सीजन सिलेंडर अपने साथ लेकर चलना पड़ेगा।” उन्होंने बताया कि हरे पेड़ न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि फल, फूल, औषधियाँ और छाया भी देते हैं।
लखनऊ पब्लिक स्कूल की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि, “हरे पौधों की देखभाल हमें परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए। उचित समय पर पानी, खाद देना और खराब पत्तियों को हटाना आवश्यक है।”
इस अवसर पर अपार्टमेंट के सभी सदस्यों ने पर्यावरण की रक्षा हेतु निरंतर पौधारोपण करते रहने की शपथ ली। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि वे अपने पारिवारिक अवसरों जैसे शादी की सालगिरह और बच्चों के जन्मदिन पर पौधा अवश्य लगाएंगे।
कार्यक्रम में डॉ. हेमंत मोहन ने क्लोरोफिल व प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के वैज्ञानिक पक्ष को भी सरल शब्दों में समझाया, जिससे बच्चों और युवाओं को भी प्रेरणा मिली।
इस आयोजन में गोपाल लाठ, दिनेश वार्ष्णेय, प्रमोद बंसल, विजय अग्रवाल, शैलेश दोषी, जितेंद्र गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजन भार्गव, सुनील अग्रवाल, पंकज दोषी, मनीष अग्रवाल, अनिल मिश्रा, सौरभ निगम, शत्रुघ्न सुनेजा, सरला लाठ, सुनीता वार्ष्णेय, एकता गुप्ता, गीता अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, लिशा दोषी, रचना अग्रवाल और रितु तुलस्यान सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण करना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना भी था।