अपराधउत्तर प्रदेश

आगरा एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती के चेहरे पर किया ब्लेड से हमला


थाना लोहामंडी क्षेत्र का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजनगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी युवक विष्णु को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनगर निवासी रेखा (काल्पनिक नाम) पिछले कई दिनों से विष्णु नामक युवक की हरकतों से परेशान थी। विष्णु लगातार रेखा का पीछा करता था और उससे जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। सोमवार की दोपहर विष्णु ने राह चलते रेखा पर अचानक ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवती को अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल रेखा का मेडिकल उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी विष्णु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना लोहामंडी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और रेखा को हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और युवतियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।