आगरा। शारदा विश्वविद्यालय, आगरा के आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा AI एंड साइबर सिक्योरिटी कॉन्क्लेव 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में हो रहे तेज़ विकास, उसके प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि प्रो. अनुराग सिंह (एनआईटी, दिल्ली), अनुभव पैट्रिक (ग्लोबल इन्फोटेक लिमिटेड), आर.वी.एस. मणि (सेवानिवृत्त आईएएस), डॉ. अरुण राज टी. (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया), वरुण आर. जी. (गेस्ट ऑफ ऑनर) सहित विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर श्री वाई. के. गुप्ता और कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि चाहर ने छात्रों को AI और साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में दक्ष बनने की प्रेरणा दी और डिजिटल इंडिया मिशन में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीक में पारंगत होकर देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है।

आर.वी.एस. मणि ने कहा कि शारदा विश्वविद्यालय आधुनिक संसाधनों से युक्त है और विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने का माध्यम बन रहा है। उन्होंने AI के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, वित्त और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इसके प्रभाव की चर्चा की।
प्रो-चांसलर वाई. के. गुप्ता ने कॉन्क्लेव को एक परिवर्तनकारी मंच बताते हुए कहा कि यह हाइब्रिड इवेंट AI और साइबर सुरक्षा के संगम पर केंद्रित है, जो भारत को डिजिटली सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की घोषणा की।
कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने कहा कि AI न केवल सुरक्षा उपायों को बेहतर बना सकता है, बल्कि संभावित खतरों की पहचान और प्रतिक्रिया प्रणाली को भी स्वचालित कर सकता है। विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी बल देता है और समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन में सहभागी है।
कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. (डॉ.) आर. स्वामीनाथन ने बताया कि कार्यक्रम में AI-संचालित साइबर सुरक्षा समाधानों से जुड़े अवसरों के साथ-साथ जोखिमों और चुनौतियों पर भी मंथन हुआ। कॉन्क्लेव का उद्देश्य शोधकर्ताओं, छात्रों, तकनीकी विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाना था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, विभिन्न डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन पर माननीय कुलाधिपति श्री पी. के. गुप्ता ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को बधाई दी।