उत्तर प्रदेश

फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में एएमपी द्वारा स्कूल विकास कार्यक्रम आयोजित


छात्रों को करियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास और मूल्य शिक्षा पर दिया गया प्रशिक्षण

आगरा। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) के आगरा चैप्टर द्वारा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, आगरा में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एक दिवसीय स्कूल विकास कार्यक्रम (एसडीपी) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर प्लानिंग, व्यक्तित्व विकास तथा मूल्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ और छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद आगरा चैप्टर के प्रमुख सैयद मोहतशिम अली ने एएमपी का परिचय देते हुए संगठन के मिशन एवं विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी।

चैप्टर कोऑर्डिनेटर डॉ. नसीम अख्तर ने एएमपी की प्रस्तुति “कामयाबी का वाहिद रास्ता तालीम” के माध्यम से छात्रों को सफलता की दिशा में शिक्षा के महत्व और करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में अजहर उमरी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सत्र के अंत में सैयद मोहतशिम अली ने एनटीएस 2025 की तैयारी पर चर्चा करते हुए परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी साझा की और छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और वर्ष के अंत में पुनः मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने के आश्वासन के साथ हुआ। विद्यालय के स्टाफ एवं छात्रों ने सत्र की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर सैयद मोहतशिम अली, डॉ. नसीम अख्तर, सैयद अजहर अली, अजहर उमरी एवं अरफीन खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।